CAA: घंटाघर में चल रहे प्रदर्शन में भागीदारी करने पर सैकड़ों अज्ञात व नामजद लोगों पर केस दर्ज

राजधानी लखनऊ के घंटाघर में चल रहे प्रदर्शन में भागीदारी करने पर बड़ी संख्या में अज्ञात और नामजद लोगों के खिलाफ ठाकुरगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। मामले में दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार भी किया गया है।


 

इन सभी पर सोशल मीडिया पर बिना किसी विधिक अनुमति के अवैध रूप से धरना देने, प्रदर्शन करने के लिए मैसेज प्रसारित करने, बैंड लगाकर उत्तेजक नारेबाजी करने और नो पार्किंग में आड़ी तिरछी गाड़ियां खड़ी कर जाम लगाने के संबंध में थाना ठाकुरगंज में मुकदमा दर्ज किया गया है।

बता दें कि पिछली 17 जनवरी से लखनऊ के घंटाघर में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ धरना प्रदर्शन हो रहा है। जिसमें हर रोज बड़ी संख्या में लोग भागीदारी करने आ रहे हैं।

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाने की पूरी कोशिश की यहां तक कि उनके कंबल छीन लिए और शौचालय में ताला भी लगा दिया लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने।


Popular posts
दादरी विधायक तेजपाल नागर ने मुख्यमंत्री राहत कोष मे किया आर्थिक सहयोग
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि मैं उत्तर प्रदेश के 23 करोड़ लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हमारे पास सब्जियों, दूध, दवाओं आदि जैसी आवश्यक वस्तुओं का पर्याप्त भंडार है। आपकी और आपके परिवार की सुरक्षा के लिए आप अपने घरों से बाहर न निकलें और सामाजिक दूरी बनाए रखें। कल से सब्जियों, दूध, फलों, दवाओं और अन्य आवश्यक वस्तुओं को आपके दरवाजे पर पहुंचाया जाएगा, इसके लिए हमने 10,000 से अधिक वाहनों लगाए हैं। मैं आपसे अपील करता हूं कि आवश्यक वस्तुएं खरीदने के लिए बाजार न जाएं।
लोनी एसडीएम ने कालाबाजारी के खिलाफ नहीं की कोई कार्रवाई
देश मे महामारी घोषित किया कोरोना वायरस से निपटने के लिए अत्यंत संसाधनों की आवश्यकता है जिसकी पूर्ति के लिए दादरी विधायक तेजपाल नागर ने मुख्यमंत्री राहत कोष में ₹ 11 लाख देकर मानवता का परिचय दिया है कोरोना वायरस जिस तेजी से बढ़ रहा है उसका अनुमान लगाना मुश्किल है डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार पूरे विश्व में एक लाख लोग कोरोना से 67 दिन में संक्रमित पाए गए वहीं पर 11 दिन में 2 लाख कोरोना सेे संक्रमिततो की संख्या बढ़ गई और 4 दिन बाद एक लाख की और वृद्धि हुई हम अनुमान लगा सकते हैं अगर हमारे देश में यह फैलता है तो आने वाला समय बहुत ही भयानक होगा जिसका इलाज केवल और केवल घर पर ही रुकना होगा अतः कोरोना की रोकथाम के लिए हमें 21 दिन तक लॉकडाउन मैं पूरा सहयोग करना होगा
लोनी उप जिला अधिकारी महोदय राशन की दुकान पर कालाबाजारी रोकनेके लिए नही हुई कोई कार्यवाही
Image