काम की है खबर, तीन दिन बंद रहेंगे बैैंक, आज निपटा लें काम Agra News

बैंक में कोई काम है तो उसे 30 जनवरी यानि आज ही निपटा लें। 31 जनवरी व एक फरवरी को बैंक यूनियनों की हड़ताल और दो फरवरी को रविवार के चलते लगातार तीन दिन बैंक बंद रहेंगे।


ऑल इंडिया नेशनलाइज्ड बैंक ऑफिसर्स फेडरेशन व ऑल इंडिया ऑफिसर्स कंफेडेशन ने बैंक कर्मचारियों से जुड़े मुद्दों को लेकर 31 जनवरी व एक फरवरी को हड़ताल की घोषणा की है। बैंक यूनियनों की मांग है कि वेतन में कम से कम 20 फीसद की वृद्धि की जाए। बैंकों में पांच दिन का कार्यदिवस हो। बेसिक पे में स्पेशल भत्ते का विलय हो। मूल वेतन के साथ विशेष वेतन घटक का विलय हो। रिटायर होने पर मिलने वाले लाभ को आयकर से बाहर किया जाए। परिवार को मिलने वाली पेंशन में सुधार हो। इन सब मांगों को लेकर बैंक अधिकारी और कर्मचारी दो दिन हड़ताल पर रहेंगे। हड़ताल से सभी बैंकों में कामकाज प्रभावित रहेगा। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।


Popular posts
दादरी विधायक तेजपाल नागर ने मुख्यमंत्री राहत कोष मे किया आर्थिक सहयोग
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि मैं उत्तर प्रदेश के 23 करोड़ लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हमारे पास सब्जियों, दूध, दवाओं आदि जैसी आवश्यक वस्तुओं का पर्याप्त भंडार है। आपकी और आपके परिवार की सुरक्षा के लिए आप अपने घरों से बाहर न निकलें और सामाजिक दूरी बनाए रखें। कल से सब्जियों, दूध, फलों, दवाओं और अन्य आवश्यक वस्तुओं को आपके दरवाजे पर पहुंचाया जाएगा, इसके लिए हमने 10,000 से अधिक वाहनों लगाए हैं। मैं आपसे अपील करता हूं कि आवश्यक वस्तुएं खरीदने के लिए बाजार न जाएं।
शार्प रिपोर्टर के गांधी विशेषांक का लोकार्पण
Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स दादरी : उत्तर प्रदेश राज्य के दादरी से विधायक मा. तेजपाल नागर ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश राहत कोष में 11 लाख रुपए विधायक निधि से दिए हैं।