बैंक में कोई काम है तो उसे 30 जनवरी यानि आज ही निपटा लें। 31 जनवरी व एक फरवरी को बैंक यूनियनों की हड़ताल और दो फरवरी को रविवार के चलते लगातार तीन दिन बैंक बंद रहेंगे।
ऑल इंडिया नेशनलाइज्ड बैंक ऑफिसर्स फेडरेशन व ऑल इंडिया ऑफिसर्स कंफेडेशन ने बैंक कर्मचारियों से जुड़े मुद्दों को लेकर 31 जनवरी व एक फरवरी को हड़ताल की घोषणा की है। बैंक यूनियनों की मांग है कि वेतन में कम से कम 20 फीसद की वृद्धि की जाए। बैंकों में पांच दिन का कार्यदिवस हो। बेसिक पे में स्पेशल भत्ते का विलय हो। मूल वेतन के साथ विशेष वेतन घटक का विलय हो। रिटायर होने पर मिलने वाले लाभ को आयकर से बाहर किया जाए। परिवार को मिलने वाली पेंशन में सुधार हो। इन सब मांगों को लेकर बैंक अधिकारी और कर्मचारी दो दिन हड़ताल पर रहेंगे। हड़ताल से सभी बैंकों में कामकाज प्रभावित रहेगा। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।