उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लोकभवन में 'महात्मा गांधी के जीवन पर आधारित 'शार्प रिपोर्टर' साप्ताहिक अखबार के 'गांधी विशेषांक' का लोकार्पण उत्तर प्रदेश सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक डा०शिशिर एवं सयुंक्त निदेशक हेमंत सिंह ने सयुंक्त रूप से किया गया।इस अवसर पर लखनऊ दूरदर्शन के वरिष्ठ समाचार प्रस्तोता एवं वरिष्ठ पत्रकार हेमेंद्र सिंह तोमर,वरिष्ठ पत्रकार एवं शार्प रिपोर्टर के उत्तर प्रदेश हेड राघवेंद्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र सिंह, विवेक राजपूत, धनंजय राय, अनूप शुक्ला, संतोष उपाध्याय, आदि लोग उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सूचना निदेशक डा०शिशिर ने कहा की शार्प रिपोर्टर का गांधी विशेषांक कंटेंट और कवर दोनों ही रूपों में अदभुत है। इसके सामाग्री के लिए संपादकीय टीम विशेष कर अरविंद सिंह को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहां की इस तरह के विशेषांक कम ही निकलते हैं। संयुक्त निदेशक हेमंत सिंह ने अंक की बड़ाई करते हुए कहा कि यह इतना शानदार कलेक्शन है कि इसको घर ले जाकर आराम से पढ़ूंगा। और संपादक को इसकी पाठक की प्रतिक्रिया भी दूंगा। वरिष्ठ पत्रकार हेमेंद्र सिंह तोमर ने निदेशक को मुखातिब होकर कहा कि अरविंद सिंह मेहनती संपादक हैं। इन्होंने शार्प रिपोर्टर के ऐसे अनेक विशेषांक निकाले हैं। जो सामयिक और समय सन्दर्भ को रेखांकित किया। बताते चलें कि गांधी की 150वीं जयंती वर्ष पर प्रकाशित यह विशेषांक अपने अदभुत और आकर्षण आमुख, सामाग्री संकलन, लेआउट आदि को लेकर विशिष्ट अंक बन गया है। इसके लिए वरिष्ठ पत्रकार अरविंद सिंह, महेंद्र सिंह और वसीम अकरम ने अनथक मेहनत की। जिसका परिणाम है कि प्रदेश की राजधानी में यह हाथों हाथ लिया गया। इसी के साथ इसको लेकर एक कार्यक्रम आजमगढ़ में भी यथाशीघ्र होने जा रहा है। जिसमें इसका विधिवत लोकार्पण एवं गांधी और उनकी पत्रकारिता को लेकर संगोष्ठी भी होगी।